Tuesday, Apr 8 2025 | Time 00:10 Hrs(IST)
देश-विदेश


साइबर अपराधियों ने ठगी का निकाला नया तरीका! Whatsapp के जरिए कर रहे 'गुमशुदा स्कैम', जानें कैसे रहे सावधान

साइबर अपराधियों ने ठगी का निकाला नया तरीका! Whatsapp के जरिए कर रहे 'गुमशुदा स्कैम', जानें कैसे रहे सावधान
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के जमाने को डिजिटल ज़माना कहा जाता है. इस जमाने में मुश्किल से मुश्किल काम बड़ा आसान हो गया है. ऐसे में लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा Whatsapp बन चुका है. इस ऐप के माध्यम से लोग एक दूसरे से चाट करते है वीडियो, फोटो शेयर करते है. इसके साथ-साथ कई जरूरी काम को भी करते हैं. लेकिन यही Whatsapp ऐप अपराधियों के लिए घोटाले का एक नया हथियार बन गया है. जी हां आपने सही सुना. इस स्कैम का नाम 'गुमशुदा स्कैम' दिया गया है. इस स्कैम में व्यक्ति को एक लापता व्यक्ति की तस्वीर भेजी जाती है, यह एक असल में एक खतरनाक जाल होता है.
 
बता दें कि साइबर अपराधी इस घोटाले में WhatsApp पर अनजान नंबरों से ऐसी तस्वीर भेजते हैं जिसमें किसी के गुमशुदा होने की जानकारी दी जाती है. लेकिन यह बात ध्यान देनी वाली है कि एक मैलिशियस लिंक उस फोटो में छिपा हुआ होता है. ऐसे में अगर कोई भी यूजर उस तस्वीर को क्लिक करता है वैसे ही उसके फ़ोन में कुछ ऐप्स इंस्टॉल हो जाते है. हैरान कर देनी वाली बात यह है कि यह सारे ऐप्स बिना यूजर की जानकारी के काम भी करते है. इन ऐप्स के जरिए हैकर्स आपके मोबाइल तक पहुंचने का रास्ता बना लेते है. ऐसे में वह आपकी बैंक डिटेल चुरा लेते है. 
 
देश के कई हिस्सों में जैसे मध्य प्रदेश में ऐसे रिपोर्ट्स को दर्ज किया गया है. बस एक फोटो पर क्लिक करने के बाद उनके खाते से लाखों रुपए गायब हो गए थे. बता दें कि इस स्कैम का तरीका काफी साधारण है, लेकिन यह स्कैम काफी खतरनाक भी है. ऐसे में एक छोटी सी गलती से आपके लाखों रुपए गायब हो सकते है. हालांकि आप अपने आप को इस स्कैम से बचा सकते है. ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. 
 
सबसे पहले तो आपको किसी भी अनजान नंबर से आने वाले तस्वीर या लिंक पर क्लिक नहीं करना होगा. इसके अलावा आपको WhatsApp की ‘ऑटोमेटिक डाउनलोड’ सेटिंग को बंद करना होगा. ऐसे में आपके फ़ोन पर आने वाले कोई भही वीडियो या फोटो अपने आप डाउनलोड नहीं होंगे. अगर आपके फ़ोन पर अगर कोई संदिग्ध मैसेज आता है तो उसे जल्द से जल्द रिपोर्ट करें और ब्लॉक कर दें. इसकेअलावा अपने फ़ोन में WhatsApp का हमेशा लेटेस्ट अपडेट वर्जन रखें. इसके अलावा आप अपने बैंकिंग और UPI ऐप्स में 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू रखें और कभी भी कही भी और किसी भी अनजान QR कोड को स्कैन न करें. 
अधिक खबरें
साइबर अपराधियों ने ठगी का निकाला नया तरीका! Whatsapp के जरिए कर रहे 'गुमशुदा स्कैम', जानें कैसे रहे सावधान
अप्रैल 07, 2025 | 07 Apr 2025 | 5:52 PM

आज के जमाने को डिजिटल ज़माना कहा जाता है. इस जमाने में मुश्किल से मुश्किल काम बड़ा आसान हो गया है. ऐसे में लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा Whatsapp बन चुका है. इस ऐप के माध्यम से लोग एक दूसरे से चाट करते है वीडियो, फोटो शेयर करते है. इसके साथ-साथ कई जरूरी काम को भी करते हैं. लेकिन यही Whatsapp ऐप अपराधियों के लिए घोटाले का एक नया हथियार बन गया है. जी हां आपने सही सुना. इस स्कैम का नाम 'गुमशुदा स्कैम' दिया गया है. इस स्कैम में व्यक्ति को एक लापता व्यक्ति की तस्वीर भेजी जाती है, यह एक असल में एक खतरनाक जाल होता है.

LPG Price Hike: रसोई गैस के दाम बढ़े,  LPG  गैस में 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ेत्तरी
अप्रैल 07, 2025 | 07 Apr 2025 | 5:50 PM

देश में सोमवार को जनता के उपर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है, एलपीजी कीमत में अचानक से बढ़ोत्तरी हो गई है. सरकार ने 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपए बढ़ा दिए हैं. साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली रसोई सिलेंडर जो 503 में मिलती थी अब उसकी कीमत553 हो गई है वहीं 803 रुपए में मिलने वाली सिलेंडर का रेट 853 हो गई है.

आज रात 12 बजे से बढ़ जाएगी पेट्रोल और डीजल की कीमत, उत्पाद शुल्क में 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ोतरी करने की  सरकार ने की घोषणा
अप्रैल 07, 2025 | 07 Apr 2025 | 4:27 PM

केंद्र सरकार ने सोमवार 07 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 2-2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. यह नया दर आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा. पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का यह फैसला तब लिया गया है जब वैश्विक तेल बाजार में कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा का रहा है. कई कारणों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत प्रभावित हो रही है. इसमें भू-राजनीतिक तनाव, मांग और आपूर्ति का असंतुलन और हाल ही में ट्रंप प्रशासन द्वारा कुछ देशों के खिलाफ जवाबी टैरिफ का ऐलान शामिल है.

once a Waqf, always a Waqf, वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ SC में याचिका दायर, 3 पुराने फैसले को बनाया जा रहा आधार..
अप्रैल 07, 2025 | 07 Apr 2025 | 3:52 PM

Supreme Court judgements Waqf Amendment Act 2025: सुप्रीम कोर्ट में नए संशोधन कानून के खिलाफ याचिका दायर करने को लेकर अदालत ने पुराने फैसलों का उल्लंघन माना है. इसे मुसलमानों के धार्मिक व मौलिक अधिकार को छीनने की साजिश बताया गया है.

नाक की सर्जरी के लिए पति से लिए 9 लाख रुपये, फिर पति को दिया तलाक
अप्रैल 07, 2025 | 07 Apr 2025 | 12:49 PM

यूएस इन्फ्लुएंसर फिलाडेल्फिया (30 वर्षीय) डेविन ऐकेन ने नवंबर 2024 में ₹9.1 लाख ($11,000) की राइनोप्लास्टी सर्जरी करवाई, जिसने उनकी ज़िंदगी में महत्वपूर्ण बदलाव लाया. बल्कि इस सर्जरी से न केवल उनकी नाक के आकार को सुधारा, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया. डेविन ने अपनी सबसे बड़ी असुरक्षा को पार करते हुए, अपनी सात साल पुरानी असंतोषजनक शादी को समाप्त करने का साहस जुटाया, जिससे वह अब अधिक खुशहाल महसूस कर रही हैं.