न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: यूएस इन्फ्लुएंसर फिलाडेल्फिया (30 वर्षीय) डेविन ऐकेन ने नवंबर 2024 में ₹9.1 लाख ($11,000) की राइनोप्लास्टी सर्जरी करवाई, जिसने उनकी ज़िंदगी में महत्वपूर्ण बदलाव लाया. बल्कि इस सर्जरी से न केवल उनकी नाक के आकार को सुधारा, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया. डेविन ने अपनी सबसे बड़ी असुरक्षा को पार करते हुए, अपनी सात साल पुरानी असंतोषजनक शादी को समाप्त करने का साहस जुटाया, जिससे वह अब अधिक खुशहाल महसूस कर रही हैं.
सर्जरी के बाद पति को दिया तलाक
बता दें कि फिलाडेल्फिया ने नवंबर 2024 में 11,000 डॉलर (करीब 9 लाख रुपये) की राइनोप्लास्टी (नाक की सर्जरी) करवाई. सर्जरी करवाने का उनका फैसला उनकी जिंदगी बदल देने वाला था. डेविन के लिए यह सर्जरी एक नया मोड़ लेकर आई. सर्जरी के कुछ समय बाद ही उन्होंने दिसंबर में तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी. तब से, उनके बदलाव को दिखाने वाले एक वीडियो को TikTok पर 4.5 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, जिसमें कई यूज़र उनके शानदार नए लुक की तारीफ़ कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर बहुत सुर्खियां बटोर रही हैं डेविन की कहानी
डेविन की कहानी सोशल मीडिया पर बहुत सुर्खियां बटोर रही हैं. उनकी सर्जरी के बाद के बदलाव और तलाक के बाद मिली खुशी ने उन्हें एक नया नजरिया दिया है. उनका एक वीडियो टिकटॉक पर 4.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया. फिलाडेल्फिया ने अपने सोशल मीडिया पर बताया कि अब मैं खुद को खूबसूरत महसूस करती हूं और इसने मुझे अपनी शादी खत्म करने का साहस भी दिया." उनका कहना था कि सर्जरी के बाद उनकी जिंदगी में बहुत बदलाव आया है और अब वह एक नई शुरुआत की ओर बढ़ रही हैं.