न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्र सरकार ने सोमवार 07 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 2-2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. यह नया दर आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा. पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का यह फैसला तब लिया गया है जब वैश्विक तेल बाजार में कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा का रहा है. कई कारणों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत प्रभावित हो रही है. इसमें भू-राजनीतिक तनाव, मांग और आपूर्ति का असंतुलन और हाल ही में ट्रंप प्रशासन द्वारा कुछ देशों के खिलाफ जवाबी टैरिफ का ऐलान शामिल है.
भारत सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क वर्तमान में अप्रैल 2025 तक कुछ ऐसा था:
पेट्रोल: करीब 19.90 रुपए प्रति लीटर
डीजल: करीब 15.80 रुपए प्रति लीटर
बता दें कि सरकार की नीतियों के आधार पर यह दरें समय-समय पर बदल सकती है. ऐसे में सरकार ने सोमवार 07 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 2-2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. ऐसे में नई पेट्रोल और डीजल की दरें कुछ इस प्रकार है:
पेट्रोल: 19.90 + 2 = 21.90 रुपए प्रति लीटर
डीजल: 15.80 + 2 = 17.80 रुपए प्रति लीटर
वहीं अगर बात रांची की करें तो यहां डीजल और पेट्रोल की की अंतिम कीमत में उत्पाद शुल्क के डीलर कमीशन, झारखंड सरकार का वैट और अन्य लागतें भी जुड़ती हैं. बता दें कि वैट की दर पेट्रोल पर झारखंड में करीब 22% है. वहीं डीजल पर भी लगभग 22% है. यह उत्पाद शुक्ल औ बेस प्राइस के ऊपर जुड़ता है.
बता दें कि उत्पाद शुल्क से प्राप्त आय केंद्र सरकार के लिए एक महत्वपूर्ण वित्तीय स्रोत है. ऐसे में यह जाहिर है कि पेट्रोल और डीजल के कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे सरकार का मकसद राजस्व में वृद्धि करना है. हालांकि इस बढ़ोतरी के कारण आम आदमी पर बोझ बढ़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का सीधा असर रोजमर्रा की जरूरतों पर पड़ता है.