प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: प्रखंड मुख्यालय के पुराने ब्लॉक परिसर के समीप स्थित यात्री शेड की हालत अब इतनी जर्जर हो चुकी है कि इससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है. लगभग 30 वर्ष पुराना यह शेड अब लोगों के लिए खतरे से कम नहीं है, क्योंकि शेड के कई हिस्से टूटकर गिरते रहते हैं, जिसके कारण कई बार राहगीर घायल भी हो चुके हैं. इसके बावजूद लोग इस शेड के नीचे बैठकर वाहनों का इंतजार करते हैं, और कई छोटे दुकानदार अपनी दुकानें यहां चला रहे हैं, जो उनकी जान के लिए भी गंभीर जोखिम का कारण बनता है.
यह शेड अब इतनी खराब स्थिति में है कि इसका गिरना किसी भी वक्त संभव है, जिससे बड़ी दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है. साथ ही वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का डर बढ़ गया है. एक साल पहले, जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने इस शेड को ध्वस्त करने के लिए प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा था, लेकिन अब तक इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
अंचल निरीक्षक सुरेश राम ने बताया कि शेड पूरी तरह से जर्जर हो चुका है और यह पथ निर्माण विभाग के अधीन आता है, इस बारे में जानकारी संबंधित विभाग को दी जा चुकी है. वहीं, स्थानीय व्यापारिक संघ के अध्यक्ष दीपक राज, बिबेक सिंह, विकास सोनी, दामोदर ठाकुर, अनिल सिंह, अजित गुप्ता, शुभम गुप्ता, ब्रजेश सिंह सहित अन्य लोगों ने जिला प्रशासन से इस जर्जर शेड को ध्वस्त करने की मांग की है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके.