न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- महाराष्ट्र के ठाने से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक 18 वर्षीय बेटी ने अपने ही पिता के उपर योन शोषण का आरोप लगाया है. पिता के जुल्म से परेशान होकर अंत में बेटी को थानेमें जाकर एफआईआर दर्ज करवाना पड़ा. बेटी ने कहा कि मना करने पर उसे कई बार पीटा गया. थाने दार ने इस मामले को लेकर 64 साल के एक पिता को हिरासत में ले लिया है.
रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की ने शिकायत की है कि बीते 5 जुलाई को घर पर जबकोई नहीं था तो पिता ने उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाने का प्रयास किया था. बेटी ने लिका है कि उसने जब पिता की बात को मना करने लगी तो पिता ने उसे बुरी तरह से पिटाई कर दी. ऐसे उसके साथ कई बार हुआ है.
अभी दो दिन पहले की ही ठाने का मामला है कि एक शख्स ने शादी की झांसा देकर 13 साल की बच्ची के साथ कई बार रेप किया. नाबालिग ने एक दिन जब संबंध बनाने से मना कर दिया तो उसकी जान ले ली. आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस ने जब पूछताछ किया तो उसने बताया कि नाबालिग से मिलने वो अक्सर उसके घर जाया करता था, एक दिन उनके मम्मी पापा घर पर नहीं थे तो उसने बच्ची के साथ शारीरिक संबंध ये कह कर बनाया कि उसके साथ वो शादी कर लेगा.