न्यूज11 भारत
सिमडेगा/डेस्कः- डीसी अजय कुमार सिंह, डीडीसी और अन्य अधिकारियों के साथ आज सिमडेगा के सुदूर बांसजोर प्रखंड का दौरा किए. यहां उन्होंने योजनाओं की जांच के साथ आंगनबाडी और सरकारी स्कूल जाकर बच्चों के साथ मिलकर उनके शिक्षा के स्तर की जायजा लिए.
डीसी सिमडेगा अजय कुमार सिंह आज आकांक्षी प्रखंड में सुमार बांसजोर प्रखंड का दौरा करते हुए प्रखंड में नीति आयोग के अनुरूप विकास के स्तर का निरीक्षण किए. इस दौरान डीसी सिहरजोर स्थित सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किए. स्कूल के बच्चों से मिलकर डीसी ने उनके साथ काफी देर तक बातचीत की और बच्चों के शिक्षा के स्तर को जाना. इसके बाद उन्होंने स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं को बच्चों को और बेहतर शिक्षा देने और सरकार के तरफ से मिलने वाले सारे लाभ देने का निर्देश दिया. इसके बाद डीसी अधिकारियों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे वहां उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र की छोटे-छोटे बच्चों के साथ जमीन में बैठकर उनके साथ काफी देर बातचीत की. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा बच्चों को दी जाती शिक्षा, भोजन और विकास के स्तर की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका को बच्चों को और बेहतर तरीके से शिक्षित करने और उनके पोषण का भरपूर ध्यान रखने का निर्देश दिया. इसके बाद डीसी अधिकारियों के साथ प्रखंड के विभिन्न इलाकों में जाकर अब वह आवास और मनरेगा की योजनाओं की भी जांच की.