न्यूज 11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आर0ओ0 सेल के पदाधिकारी एवं कर्मी से बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से 71- कोलेबिरा आर0ओ0 -सह- अपर समाहर्ता ज्ञानेन्द्र कुमार, 70-सिमडेगा आर0ओ0 -सह- अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग लकड़ा, उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो, ए०आर०ओ० -सह- प्रखंड विकास पदाधिकारी, आर०ओ० सेल सभी कर्मी गण उपस्थित रहे.
बैठक में उपायुक्त ने आर०ओ० सेल सभी पदाधिकारियों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर को सभी कार्य दायित्वों को समय से निष्पादन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आज से ईवीएम कमीशनिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. जो वीवीपैट, बी०यू० रिजेक्ट होगा. उसका ससमय सॉफ्टवेयर में डाटा एंट्री कर अपडेट करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने मतदान दिवस का आवश्यक तैयारी पहले से ही कर लेने की बात कहीं.
उपायुक्त ने दोनों आर0ओ0 को सामग्री कोषांग से पीठासीन पदाधिकारी को दी जाने वाली सामग्री पैकेजिंग का जांच कर लेने की बात कहीं. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को बीएलओ द्वारा मतदाताओं को दी जाने वाली वोटर इनफॉरमेशन स्लिप का वितरण से संबंधित कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने अन्य कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये.