न्यूज 11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा शहरी क्षेत्र में 03 नवंबर की रात दो सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर गोली चलाने की घटना के जवाब में, उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई तुरंत शुरू कर दी गई है.
04 नवंबर 2024 की सुबह सीआईएसएफ के डीआईजी सुमंत सिंह, कमांडेंट हरेंद्र नारायण, सिमडेगा पहुंचे और घटना की गहन जांच की. उन्होंने इस मामले पर सिमडेगा के पुलिस अधीक्षक और क्षेत्र में चुनावी ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ अधिकारियों से भी मुलाकात की ताकि घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सके. तत्काल कदम के रूप में, शामिल हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और दूसरे कर्मी को निलंबित करने की आवश्यक स्वीकृति भी मांगी गई है. इस घटना की गहन जांच जारी है, जिसके आधार पर दोनों कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए सीआईएसएफ की टीम को सिमडेगा में प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रशासन द्वारा उनको शहर के अपर्णा होटल में ठहराया गया है. 03 नवंबर की रात करीब 09 बजे वह अपने सीआईएसएफ के जवान राजेश ने अपने डीएसपी अनिल के साथ नशे की हालत में शहर के चार जगह पर खुलेआम फायरिंग की. जिससे शहर में दहशत पैदा हो गई थी. घटना के बाद सिमडेगा पुलिस उन दोनों को पकड़ कर उनके ak 47 जब्त कर ली. पुलिस को इनके द्वारा की गई फायरिंग के 08 खोखे बरामद हुए थे.