न्यूज 11 भारत
सिमडेगा/डेस्क : उपायुक्त, सिमडेगा अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक, सिमडेगा सौरभ कुमार ने लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों के मद्देनजर शंख नदी छठ घाट का निरीक्षण किया. घाट पर पहुंचकर छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को मिलने वाली आवश्यक मूलभूत सुविधा का जायजा लिया. छठ महापर्व में श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं हो, इस हेतु नदी घाटों की ससमय साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. मौके पर छठ घाटों का निरीक्षण कर उपायुक्त ने नगर निकाय के पदाधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इसी के मद्देनजर उन्होंने शंख नदी के छठ घाट की साफ-सफाई, उपलब्ध सुविधाओं और सुरक्षा उपायों का मूल्यांकन किया. छठ व्रतियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी तरह की तैयारी ससमय पूर्ण कर लेने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया. छठ घाटों में विद्युतीकरण व सड़कों के समतलीकरण, अस्थाई शौचालय, चेंजिंग रूम, पार्किंग की व्यवस्था आदि कार्यों को लेकर सभी संबंधित को निर्देशित किया.
उन्होंने नदी में जिस ओर पानी का तेज बहाव हो रहा यह गहराई अधिक है उस ओर रेड रिबन से बैरिकेडिंग करने की बात कहीं. साथ ही गोताखोर की भी प्रतिनियुक्ति करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग लकड़ा, प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर रेनियर खालखो, नगर परिषद प्रशासक पदाधिकारी समीर बोदरा सहित अन्य पदाधिकारी व समिति के सदस्य उपस्थित थे.