न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: विधानसभा चुनाव 2024 में एक यादगार और सुविधा युक्त चुनाव बनाने की दिशा में जिला प्रशासन और पुलिस काफी मेहनत की है. इसी कड़ी में डीसी अजय कुमार सिंह के निर्देश पर नगर परिषद सिमडेगा के द्वारा शहरी क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों को इको फ्रेंडली मतदान केंद्र के रूप में डेवलप किया गया है. इन मतदान केंद्रों में कबाड़ से जुगाड़ कर आकर्षक बनाया गया है. नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केंद्रों को एक अलग थीम के साथ इको फ्रेंडली बनाया गया है. इन सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के सुविधा के लिए सारी चीज मौजूद है. जिससे मतदाता बड़े सहूलियत के साथ अपना मतदान कर रहे हैं.
वहीं सिमडेगा पुलिस परिवार के द्वारा भी कई मतदान केंद्र को लोगों को जागरूक करते पोस्टर बैनर से सजाया गया है. जहां लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के साथ मानव तस्करों से बचने और साइबर क्राइम जैसे अपराधों से बचने की जानकारी देते हुए कई बड़े-बड़े पोस्टर और बैनर लगाकर आकर्षक रूप से मतदान केंद्रों को सजाया गया है. बता दें की जिला प्रशासन इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिले के सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के सुविधा के अनुरूप सारी व्यवस्था की है. किसी शादी विवाह में जिस तरह लोगों की खातिरदारी में कोई कसर नहीं छोड़ी जाती. उसी तरह इस बार सभी मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र में एक नया और दिल को सुकून देने वाला है यादगार एहसास मिल मिल रहा है.