Tuesday, Jan 14 2025 | Time 02:55 Hrs(IST)
झारखंड


देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में छेड़छाड़ के मामले पर DC ने की सख्त कार्रवाई, कर्मचारी को किया निलंबित

मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त के खिलाफ हुई सख्त कार्रवाई
देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में छेड़छाड़ के मामले पर DC ने की सख्त कार्रवाई, कर्मचारी को किया निलंबित
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: देवघर के प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में हाल ही में हुए छेड़छाड़ ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. मामला उस समय उभरा जब गर्भगृह में मरम्मत कार्य के दौरान शिवलिंग के पास सीमेंट का अंश लग गया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो गईं. इस विवाद ने प्रशासन की नींद उड़ा दी, और अंततः देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया.

 

क्या था पूरा मामला?

शनिवार को मंदिर के गर्भगृह में सफाई के नाम पर विशेष कार्य किया गया था, जिसके चलते मंदिर का पट दोपहर तीन बजे ही बंद कर दिया गया था. हालांकि, कुछ समय बाद इसे श्रृंगार पूजा के लिए फिर से खोला गया. लेकिन रविवार को जब श्रद्धालुओं ने मंदिर के पट खोले तो देखा कि शिवलिंग के पास सीमेंट जैसी सामग्री लगी हुई थी, और गर्भगृह के अंदर कुछ टाइल्स भी टूटे हुए थे, जिन्हें बदला गया था. इस दृश्य ने धार्मिक समुदाय में नाराजगी पैदा कर दी, और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंदिर प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठने लगे. पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने इस मामले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की.

 

जांच के बाद हुई सख्त कार्रवाई

इस पूरे विवाद को लेकर उपायुक्त विशाल सागर ने तत्काल हस्तक्षेप किया और एसडीओ के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया. जांच में यह सामने आया कि मरम्मती के दौरान सीमेंट का कुछ अंश गलती से शिवलिंग पर लग गया था, जिससे यह विवाद पैदा हुआ. इसके बाद उपायुक्त ने जांच रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त और कर्मचारी हरिलाल पांडे के खिलाफ कार्रवाई की. हरिलाल पांडे को निलंबित कर दिया गया, वहीं रमेश परिहस्त की वित्तीय और प्रशासनिक शक्तियों को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया. हालांकि, इस घटना से मंदिर के अंदर पूजा और धार्मिक गतिविधियों में कोई रुकावट नहीं आई है. मंदिर के गर्भगृह में पूजा पहले की तरह जारी है और श्रद्धालु आस्था के साथ दर्शन कर रहे हैं. 

 


 
अधिक खबरें
मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने अधिकारियों संग की बैठक, स्वास्थ्य सेवाओं को व्यापक और प्रभावी तरीके से सुधारने का दिया निर्देश
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 9:00 PM

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आज एक महत्वपूर्ण आपातकालीन बैठक का आयोजन किया. बैठक में विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक अबु इमरान समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. इस बैठक का उद्देश्य झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को व्यापक और प्रभावी तरीके से सुधारना था.

जमशेदपुर में हुई झारखंड और बंगाल के 9 सांसदों की बैठक, रेल यात्रा की सुविधाओं को लेकर हुई चर्चा
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 7:52 PM

दक्षिण पूर्व रेलवे के रेल जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने सोमवार को जमशेदपुर के हाईवे के एक होटल में झारखंड और बंगाल के 9 सांसदों के साथ बैठक कर यात्री सुविधाओं पर चर्चा की. इस बीच रेल जीएम ने साफ कहा कि रेलवे की ओर से यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करने का काम रेलवे स्टेशनों पर किया जा रहा है. बैठक में रांची और चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम भी मौजूद थे.

झारखंड कैडर के 10 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन, देखें लिस्ट
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 7:31 PM

नये साल में भारतीय प्रशासनिक सेवा के झारखंड कैडर के 10 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. सभी अधिकारी 2016 बैच के हैं. सभी अधिकारियों को 12 वेतनमान में पदोन्निति दी गई है.

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय राज्य का गौरव: कृषि मंत्री
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 7:20 PM

कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि बिरसा कृषि विश्वविद्यालय झारखंड का गौरव है क्योंकि यह झारखंड की पहचान धरती आबा बिरसा भगवान और कार्तिक उरांव से जुड़ा हुआ है तथा इसका उद्घाटन यशस्वी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था. यहां का शिक्षण, अनुसंधान तथा कृषक समुदाय के उत्थान का कार्य इसकी गरिमा के अनुरूप होना चाहिए. शिल्पी नेहा तिर्की ने बीएयू की गतिविधियों, उपलब्धियों और समस्याओं की जानकारी लेने के लिए सोमवार को विश्वविद्यालय में लगभग 5 घंटे व्यतीत किये तथा वहां के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

68वीं रष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता: तमिलनाडु की टीम का रहा शानदार प्रदर्शन, कुल पांच पदक जीते
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 6:31 PM

68वीं रष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर 14 बालक/बालिका वर्ग एथलेटिक्स के तीसरे दिन तमिलनाडु के एथलीट्स का दबदबा रहा. तमिलनाडु के खिलाड़ियों ने पांच पदक अपने नाम किये. बालिका वर्ग 80 मीटर बाधा दौड़ में तमिलनाडु की वार्शिका को स्वर्ण पदक मिला, साथ ही बालिका वर्ग हाई जंप मुकाबले में भी तमिलनाडु की धन्या को स्वर्ण पदक और निवेथा को रजत पदक प्राप्त हुआ है. बालिका वर्ग हाई जंप में केरल की नायसा को कांस्य पदक मिला है. बालक वर्ग 1 केजी डिस्कस थ्रो में विद्याभारती के अभिराज कुमार को स्वर्ण पदक, तमिलनाडु के थरनेश को रजत पदक और आंध्रप्रदेश के गुलेली चंद्र को कांस्य पदक मिला है.