झारखंड » गिरिडीहPosted at: दिसम्बर 02, 2024 एक बार फिर मानवता हुई शर्मसार, NH सड़क किनारे फेंका मिला मृत नवजात शिशु
मनीष मंडल/न्यूज11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: मानवता को शर्मसार कर देने व दिल को दहला देने वाली घटना सामने आया है, जहां पर एक नवजात शिशु को सड़क किनारे फेंक कलयुगी मां या उनके परिजन फरार हो गए हैं. वहीं नवजात शिशु को कुत्ते नोच कर खा रहे थे. अहले सुबह स्थानीय लोगों की इस नवजात शिशु पर पड़ी तो सब के सब दंग रहे गए आंख फटी रह गई. नजर पड़ी तो देखा कि कुत्ते नवजात शिशु को नोच रहे थे. दोनों पैर खा चुके थे और बच्चे की मृत्यु हो चुकी थी. यह बात पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और सभी लोग उस कलयुगी मां को कोस रहे थे. जिस मां ने इस बच्चें को जन्म दिया होगा. घटना की सूचना बेंगाबाद पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस के टीम ने उसे नवजात शिशु को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई हैं. यहां इस तरह की नवजात शिशु का मिलना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ हैं. यह मानवता को संसार कर देने वाली घटना सामने आई हैं. स्थानीय लोगों की माने तो यह भी एक बड़ा कारण हो सकता की इस बेंगाबाद क्षेत्र में भी कई मेडिकल स्टोर, क्लिनिक संचालित हैं. जहां पर ये सब अवैध करोबर संचालित होता हैं. यहां से लोग ईलाज करवाते है और कोई अप्रिय घटना हो जाने या घट जाने पर परिजन जहां-तहां फेंक कर फरार हो जाते हैं. यह भी एक जांच का विषय हैं. यह पुरा मामला NH 114 बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग के बेंगाबाद बाजार से सटा रातडीह गांव का हैं.