न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जामा से पूर्व विधायक सीता सोरेन पर एफआईआर दर्ज हुआ है. सीता सोरेन पर उनके पूर्व पिए देवाशीष घोष की बहन रीना घोष ने एफआईआर दर्ज कराया है. रांची के सीजीएम कोर्ट में दर्ज मुकदमे में रीना घोष ने सीता सोरेन पर गंभर आरोप लगाए हैं. रीना घोष ने लिखित शिकायत में बताया है कि सीता सोरेन ने देवाशीष घोष को अगवा किया और उससे हथियार के बल पर कैश ट्रांसफर करवा लिया. इतना ही नहीं गैरकानूनी पिस्तौल रखकर फंसाने की नियत से फर्जी मुकदमा दर्ज करवाया गया और साजिशन जेल भेज दिए.
मामले में सुनवाई 28 को
रीना घोष की शिकायत पर सीजीएम कोर्ट ने 28 मार्च की तिथि निर्धारित की है. 28 मार्च को शिकायतकर्ता का बयान दर्ज कराया जायेगा. रीना घोषणा ने सीता सोरेन के साथ उनके अंगरक्षकों पर भी मुकदमा दर्ज कराया है. लिखित शिकायत में अर्जुन कुशवाहा, विवेक सिंह और उनकी बहन रिंकू शाहदेव के नाम मुख्य रूप से शामिल है.
ये भी पढ़ें- बदल गया झारखंड का मौसम, रांची समेत इन जिलों में वज्रपात-वर्षा की चेतावनी
रीना घोष ने सीता सोरेन पर यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने देवाशीष घोष को हथियार का भय दिखाकर 3 लाख रूपये कैश अपने अकॉउंट में ट्रांसफर करवाए. इसके अलावा देवाशीष के बैंक चेक को छीन लिया. दरअसल, सीता सोरेन ने चुनाव में देवाशीष घोष पर आवश्यकता से अधिक पैसे खर्च करने का आरोप लगाया और सारे वैसे लौटाने का दबाव बनाया. रीना ने अदालत से निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई हैं.