न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव (Deep pressure formed over the Bay of Bengal) 27 नवंबर को चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से पर बना गहरा दबाव उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा में आगे बढ़ सकता है और 27 नवंबर को चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है.
दक्षिण-पश्चिम में बना गहरा दबाव
X पर एक पोस्ट में, IMD ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बना गहरा दबाव पिछले छह घंटों के दौरान 8 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा में आगे बढ़ा और 26 नवंबर, 2024 को 1730 बजे IST पर अक्षांश 7.0°N और देशांतर 82.7°E के पास उसी क्षेत्र में केंद्रित था, जो त्रिंकोमाली से लगभग 240 किमी दक्षिण-पूर्व, नागपट्टिनम से 520 किमी दक्षिण-पूर्व, पुडुचेरी से 640 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और चेन्नई से 720 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में है.
26 से 28 नवंबर तक भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने अपने बयान में कहा कि इसके उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने तथा 27 नवंबर को चक्रवाती तूफान (cyclonic storm) में तब्दील होने की पूरी संभावना है. इसके बाद, यह अगले दो दिनों में श्रीलंका तट को पार करते हुए तमिलनाडु तट की ओर उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा. इस बीच, 26 से 28 नवंबर तक भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर तमिलनाडु तथा केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के तटीय जिलों के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमों को तैनात किया गया है. कराईकल, तिरुवरुर, कुड्डालोर, नागपट्टिनम तथा मयिलादुथुराई में एनडीआरएफ की एक-एक टीम तथा तंजावुर में दो टीमें तैनात की गई हैं.
एनडीआरएफ की टीमें तैनात
चेन्नई स्थित IMD के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने इस अवधि के दौरान तमिलनाडु तथा पुडुचेरी के कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि एनडीआरएफ की टीमें खोज एवं बचाव गियर, उपयुक्त संचार प्रणाली तथा व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों से पूरी तरह सुसज्जित हैं. इसमें कहा गया है कि अरकोणम स्थित नियंत्रण कक्ष तमिलनाडु स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन नियंत्रण कक्ष के साथ निकट समन्वय में काम करते हुए, चौबीसों घंटे स्थिति पर नजर रख रहा है.