न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार में इस वर्ष विधानसभा का चुनाव होना है. लिहाजा बिहार की राजनीति पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गयी है. इस बीच बिहार भाजपा के सह प्रभारी और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने यह कहा है कि बिहार में विधानसभा चुनाव "NDA" नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा और चुनाव के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे.
बिहार भाजपा के सह प्रभारी दीपक प्रकाश ने कहा कि कहीं कोई इफ बट नहीं है, नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और अमित शाह जी का स्पष्ट निर्णय भी है, मार्गदर्शन भी है .हमलोग उसी के आधार पर काम करते हैं. दीपक प्रकाश ने कहा कि यह नेतृत्व का निर्णय भी है कि बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.