न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 26 सितंबर यानी आज धनबाद पहुंचे. इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से धनबाद के लिए रवाना हो गए हैं. वे आज धनबाद जिले के रणधीर वर्मा स्टेडियम में दिन के ढाई बजे परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, आज शाम 3:00 बजे वे गुमला के सिसई में परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे. वे शाम 5:00 बजे गुमला में रोड शो में भी हिस्सा लेंगे.
सांसद रवि किशन दोपहर 12:00 बजे गुमला के रायडीह के मांझी टोला में आयोजित परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे. और इसके बाद दोपहर 2:30 बजे बड़का गांव में परिवर्तन महासभा को संबोधित करेंगे.
उत्तराखंड के सीएम जामताड़ा में करेंगे परिवर्तन सभा को संबोधित
वही, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जामताड़ा के कुंडित में 1:00 बजे परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे. उत्तराखंड से सीधे आएंगे देवघर फिर देर शाम देवघर से वापस उत्तराखंड को लौट जाएंगे.