न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली ड्रग्स मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) अब सक्रिय हो गया है. एजेंसी ने 7600 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामदगी के मामले में धन शोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत कार्रवाई शुरू की है. इसके तहत, दिल्ली एनसीआर और मुंबई में कई स्थानों पर छापेमारी की गई है. ED की टीम ने आरोपी तुषार गोयल के वसंत विहार स्थित घर, उसके और उसकी पत्नी के राजौरी गार्डन वाले निवास, प्रेम नगर में आरोपी हिमांशु के घर, और मुंबई के नालासोपारा में भारत कुमार के ठिकाने पर छापे मारे. इसके अलावा, दिल्ली के झंडेवालान में तुषार बुक पब्लिकेशन और गुरुग्राम में ABN Buildtech प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर पर भी रेड की गई है.
10 दिनों में बड़ी बरामदगी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रमेश नगर में 2000 करोड़ रुपये की ड्रग्स की एक और खेप बरामद की. इससे पहले, 1 अक्टूबर को महिपालपुर में 5600 करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ी गई थी. अब तक, स्पेशल सेल ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर 7600 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की है.
लुकआउट सर्कुलर जारी
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया है. इनमें एक भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक, सविंदर सिंह, भी शामिल है, जो हाल ही में 208 किलोग्राम नशीले पदार्थ की खेप की निगरानी के लिए भारत आया था और गिरफ्तारी के बाद देश छोड़कर भाग गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सविंदर ने भारत में लगभग 25 दिन बिताए और इसके बाद वह यूके भाग गया. उसकी संलिप्तता पर संदेह है कि यह खेप दक्षिण अमेरिकी देशों से लाई गई थी.