न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी ? इसका फैसला आज हो जाएगा. दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती आज, 8 फरवरी को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती सुबह जारी है. दो दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी में आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आप तीसरी बार सत्ता में आने की उम्मीद कर रही है, वहीं भाजपा सत्ताधारी पार्टी से सत्ता छीनने की उम्मीद कर रही है, जिससे उसका 27 साल पुराना सत्ता का सूखा खत्म हो जाएगा. कांग्रेस भी चुनावों में मजबूत उभरने को लेकर आश्वस्त है.
उम्मीद है कि पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. पहले राउंड में पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद EVM खुलेंगी, तब साफ होने लगेगा कि राजधानी की सत्ता इस बार किसके हाथ में जाएगा. 19 काउंटिंग सेंटर पर 30 राउंड की गिनती होगी. दोपहर तक सभी 70 सीटों के नतीजे घोषित हो जाएंगे. कड़ी सुरक्षा के बीच सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतगणना होगी. उत्तर अधिकांश एग्जिट पोल ने चुनाव में बीजेपी की आसान जीत की भविष्यवाणी की है, मगर असली नतीजे ही तय करेंगे कि आने वाले 5 साल दिल्ली में कौन राज करेगा..
बता दें कि इस अवसर पर चुनाव आयोग और प्रशासन ने सुरक्षा के प्रति पूरी सतर्कता बरती है. दिल्ली में 19 काउंटिंग सेंटर स्थापित किए गए हैं, जहां कुल 70 स्ट्रांग रूम हैं, जिनसे ईवीएम निकालकर मतों की गिनती की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. सुरक्षा के लिए दिल्ली में तीन स्तरों की व्यवस्था लागू की गई है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा 8 सीटों पर जीत हासिल कर ली हैं. वहीं 40 सीटों पर आगे चल रही हैं.
दिल्ली सचिवालय को किया गया सील
दिल्ली में मतगणना जारी है और भाजपा 48 सीटों पर आगे चल रही है. दिल्ली सचिवालय को सील कर दिया गया हैं.
ग्रेटर कैलाश के सौरभ भारद्वाज हारे
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से बीजेपी की शिखा रॉय से विधानसभा चुनाव हार गए हैं.
भाजपा का वोट शेयर 47.02 प्रतिशत, आप का 43.17 प्रतिशत
सभी 70 सीटों पर बढ़त के साथ, भाजपा 47 सीटों के साथ बहुमत के निशान से काफी ऊपर रही, जबकि आप के पास 23 सीटें थीं. बात यह है कि जैसे-जैसे अधिकांश निर्वाचन क्षेत्रों में सातवें या आठवें दौर की गिनती आगे बढ़ी, आप ने भाजपा के साथ अपने वोट शेयर के अंतर को घटाकर 3.85 प्रतिशत कर दिया. भाजपा का वोट शेयर 47.02 प्रतिशत रहा, जबकि आप का 43.17 प्रतिशत रहा. इससे पता चलता है कि चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल सकता है.
Delhi Election Result- दोपहर 1.20 बजे:ओखला सीट से अमानतुल्लाह खान आगे
ओखला सीट पर आप नेता अमानतुल्ला खान एएमआईएमएम के शिफा उर रहमान खान से करीब 20,000 वोटों से आगे चल रहे हैं. भाजपा के मनीष चौधरी तीसरे स्थान पर थे.
बीजेपी ने 2 सीटें जीती, 45 सीटों पर आगे
दोपहर 1 बजे तक भाजपा ने 2 सीटों पर जीत हासिल कर ली हैं. 45 सीटों पर आगे चल रही हैं.
आप ने पार्टी कार्यालय में किया प्रवेश प्रतिबंधित
आप ने कथित तौर पर अपने पार्टी कार्यालय को अंदर से बंद कर दिया है, जिससे प्रवेश प्रतिबंधित हो गया है. केवल कुछ पार्टी पदाधिकारियों को ही अंदर जाने की अनुमति है, जबकि मीडिया कर्मियों को अंदर जाने से रोक दिया गया है.बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे अब काफी हद तक साफ हो गए हैं, यहां 22 सीटों पर जीत का अंतर 5,000 वोटों से कम है.
Delhi Election Result:आतिशी ने कालकाजी सीट जीती
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी सीट से भाजपा के रमेश बिदुरी को 2,700 मतों से हराकर विधानसभा चुनाव जीता.
Delhi Election Result:शालीमार बाग सीट पर बीजेपी की जीत
भाजपा उम्मीदवार रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग सीट पर आप की बंधना कुमारी को 29,595 वोटों से हराया.
Delhi Election Result:अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हारे तो दिल्ली कैंट सीट पर AAP की जीत
आप प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के प्रवेश वर्मा से विधानसभा चुनाव हार गए. वहीं, दिल्ली कैंट सीट पर AAP के वीरेंद्र सिंह कादियान ने बीजेपी के भुवन तंवर को हराकर 2029 वोटों से जीत हासिल की.
Delhi Election Result: राजेंद्र नगर सीट पर भाजपा की जीत
राजेंद्र नगर सीट पर बीजेपी के उमंग बजाज ने आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक को हराकर जीत हासिल की.
Delhi Election Result:जंगपुरा से आप के मनीष सिसोदिया हारे
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जनपुरा सीट से चुनाव हार गए. भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह ने यह सीट जीती.
दोपहर 12:45 बजे, सभी 70 सीटों पर बढ़त के साथ, भाजपा 48 सीटों के साथ बहुमत के निशान से काफी ऊपर रही, जबकि आप को 22 सीटें मिलीं. महत्वपूर्ण बात यह है कि जैसे-जैसे अधिकांश निर्वाचन क्षेत्रों में सातवें या आठवें दौर की गिनती आगे बढ़ी, आप ने भाजपा के साथ अपने वोट शेयर के अंतर को 3.85 प्रतिशत तक कम कर दिया. भाजपा का वोट शेयर 47.02 प्रतिशत रहा, जबकि आप का 43.17 प्रतिशत रहा. इससे पता चलता है कि चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल सकता है.
Delhi Election Result-11:59 AM-अरविंद केजरीवाल 1000 से अधिक वोटों से पीछे
दिल्ली की 70 सीटों में से भाजपा 45 पर बढ़त बनाए हुए है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से 1170 मतों से पीछे चल रहे हैं, जहां भाजपा के प्रवेश वर्मा आगे चल रहे हैं.
Delhi Election Result-10:37 AM-आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल बीजेपी के प्रवेश वर्मा से 223 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Delhi Election Result-10:13 AM- आप ने अपने वोट शेयर का अंतर 10 प्रतिशत से घटाकर 3 प्रतिशत कर लिया है.
Delhi Election Result- 9:50 AM- भाजपा का वोट शेयर 49 प्रतिशत, आप का 43 प्रतिशत से आगे है.
भाजपा को मिले 52.2% वोट
चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में मतगणना शुरू होने तक भाजपा को 52.2 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि आप 40.28 प्रतिशत के साथ पीछे है.
Delhi Election Result- 9:20 AM- मतगणना में भाजपा 47 सीटों पर और आप 22 सीटों पर आगे चल रही है.
Delhi Election Result- 8:50 AM- शुरुआती रुझानों में ही भाजपा ने 38 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि आप 25 सीटों पर आगे चल रही है
Delhi Election Result- 8:43 AM- आप 31 सीटों के साथ आगे चल रही हैं.
Delhi Election Result- 8:39 AM- भाजपा 29 सीटों पर आगे चल रही है जबकि सत्तारूढ़ आप 20 सीटों पर आगे चल रही है.
Delhi Election Result- 8:34 AM- शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 25 सीटों पर आगे चल रही है और आप 20 सीटों पर आगे है.