न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 27 साल बाद बहुमत की ओर बढ़ चुकी है. बीजेपी ने मतगणना में बढ़त हासिल कर लिया है. 70 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा 48 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि जनशक्ति सर्वोपरि है. विकास की जीत होती है, सुशासन की जीत होती है. मैं दिल्ली के अपने प्यारे भाइयों और बहनों को इस शानदार और ऐतिहासिक जनादेश के लिए नमन करता हूँ. हम इन आशीर्वादों को पाकर बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह हमारी गारंटी है कि हम दिल्ली के विकास, लोगों के जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार और यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कि दिल्ली एक विकसित भारत के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाए. मुझे BJP के हर कार्यकर्ता पर गर्व है, जिन्होंने बहुत मेहनत की है और इस शानदार नतीजे तक पहुंचे हैं. हम और भी जोश से काम करेंगे और दिल्ली के शानदार लोगों की सेवा करेंगे.