देश-विदेशPosted at: फरवरी 08, 2025 केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दिल्ली की जनता को दी बधाई, कहा- राजधानी में आएगा सुशासन
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दिल्ली की जनता को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अब देश की राजधानी में सुशासन आएगा. झारखंड की प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर को भी दिल्ली चुनाव में जिम्मेदारी मिली थी. चुनाव में मिली बड़ी जीत के लिए दिल्ली की जनता समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को खास तौर पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछली सरकार ने कार्य नहीं किया था. केजरीवाल सरकार जनता के वादों पर खरी नहीं उतरी थी. प्रदेश कार्य समिति सदस्य रमेश सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी. कांग्रेस एवं आप की सरकार ने दिल्ली को लूटने का कार्य किया था.