संजीत कुमार/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू जिले के नीलांबर पीतांबर पूर प्रखंड के कमलपुर में आंगनवाड़ी सेविका पर ग्रामीणों का बड़ा आरोप. ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी सेविका प्रमिला देवी पर आरोप लगाते हुए कहा कि विगत ढाई वर्ष पहले डिलीवरी हुआ था लेकिन डिलीवरी का जो पैसा था वह हमें नहीं मिला है. आंगनबाड़ी सेविका अपने लोगों को पहचान कर पैसा दिलाने का काम कर रही है और हमारे ऊपर कोई ध्यान नहीं दे रही है. हालांकि इस मामले में आंगनबाड़ी सेविका का कहना है कि फॉर्म भरकर हम विभाग को दिए थे पैसा नहीं आया इसमें मेरी कोई गलती नहीं है.
इस मामले से कई सवाल खड़े होते हैं क्या वाकई में आंगनबाड़ी सेविका ऐसा कर सकती है या यह कहा जा सकता है की विभाग के लापरवाही ग्रामीणों को भुगतने के लिए छोड़ दी गई है. सरकार की योजनाएं हर व्यक्ति तक पहुंचे सरकार दिन रात मेहनत कर रही है लेकिन ग्रामीणों को या यू कहो तो लाभुकों को पैसा नहीं मिलने से कहीं ना कहीं विभाग भी घेरे में आता है.