झारखंड » पलामूPosted at: दिसम्बर 26, 2024 वाराणसी इलाज कराने गया पलामू का युवक लापता, स्वजन ढूंढ कर हुए परेशान
विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के हैदरनगर थाना क्षेत्र के बिन्दु बिगहा गांव निवासी ब्रजेश कुमार सिंह का 25 वर्षीय पुत्र उत्कर्ष कुमार सिंह के वाराणसी से वापस नहीं आने से परिजनों में कोहराम मचा है. ब्रजेश ने बताया कि उनका पुत्र वाराणसी इलाज कराने के लिये 26 सितंबर को ही घर से निकला था. अब तक वह घर वापस नहीं लौटा. उससे संपर्क भी नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि काफी खोजबीन की गई. उसका मोबाइल फोन भी बंद है.उसका मोबाइल लगातार बंद मिलने से किसी अनहोनी की आशंका से चिंता बढ़ी है. हालांकि परिजनों ने सभी रिश्तेदारों व युवक के मित्रों से भी पता किया. मगर कोई सुराग नहीं मिल सका है. उन्होंने हैदरनगर थाना में गुरुवार को आवेदन देकर पुत्र की तलाश में पुलिस से मदद की मांग की है.