अनंत/न्यूज़ 11 भारत
बेरमो/डेस्क
गोमिया के आइइएल कालोनी स्थित इंडस्ट्रियल मजदूर यूनियन के कार्यालय में शुक्रवार को लालचंद सोरेन की अध्यक्षता में सदस्यों की बैठक हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से आइइएल प्रबंधन की मजदूर विरोधी रवैए के खिलाफ आगामी 11 मार्च को आइइएल गेट के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में यूनियन के आइइएल गोमिया ब्रांच के महासचिव रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि ठेका मजदूरों के लिए हुए वेतन समझौते की अवधि 30 सितंबर 2023 को हीं समाप्त हो गई है. वहीं यूनियन के द्वारा 1 अगस्त 2023 को हीं मांग पत्र समर्पित किया जा चुका है. परंतु प्रबंधन ने यूनियन के द्वारा दिए गए मांग पत्र पर कोई वार्ता की तिथि निर्धारित नहीं किया गया है. इससे मजदूरों में भारी रोष व्याप्त है. इसी को देखते हुए उपरोक्त जन प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. यूनियन की मांग है कि प्रबंधन अविलंब वार्ता की तिथि निर्धारित करे और मजदूरों के जायज मांगों को पूरा करने के लिए समुचित कारवाई किया जाय. मौके पर माधवलाल चौधरी, मनोज रवानी, शारदानंद चौधरी, जुल्फेकार अली, मुकेश रवानी, नकुल सोरेन, संतोष पासवान, विनय कुमार, शंकर प्रजापति,प्रशांत श्रीवास्तव, रजत कुमार, बिनोद रविदास, महादेव मरांडी, दिवाकर उपाध्याय, जीतलाल प्रजापति आदि उपस्थित थे.