प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: वर्तमान समय में डेंगू ज्वर का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है, विश्व स्वास्थ्य संगठन को 7.6 मिलियन से अधिक डेंगू के मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इनमें से 3.4 मिलियन मामलों की पुष्टि की गई हैं. उक्त बातें योगाचार्य महेश पाल ने कही. जन्होंने यह भी कहा कि डेंगू बुखार एक कष्टदायक शरीर को दुर्बल करने वाला मच्छर जनित रोग है और जो लोग दूसरी बार डेंगू वायरस से संक्रमित हो जाते हैं उनमें गंभीर बीमारी विकसित होने का काफी अधिक जोखिम होता है. डेंगू, जिसे ट्रॉपिकल फ्लू के नाम से भी जाना जाता है, यह वायरस एडीज प्रजाति के मच्छरों द्वारा फैलता डेंगू बुखार मुख्य रूप से संक्रमित एडीज मच्छरों के काटने से फैलता है. जिसमें ए. एजिप्टी और ए. एल्बोपिक्टस मच्छर शामिल हैं. मच्छर तब संक्रमित होता है जब वह किसी ऐसे व्यक्ति को काटता है जिसके खून में डेंगू है. लगभग एक सप्ताह के बाद, मच्छर काटने पर बीमारी को दूसरे व्यक्ति में फैलाने में सक्षम होता है. एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में डेंगू का सीधा प्रसार नहीं होता डेंगू बुखार में प्लेटलेट्स की संख्या कम हो जाती है क्योंकि रक्त कोशिकाएं वायरस से प्रभावित होती हैं जो प्लेटलेट्स को नुकसान पहुंचाती है. इस चरण के दौरान उत्पादित एंटीबॉडी डेंगू बुखार के दौरान बड़ी संख्या में प्लेटलेट्स को नष्ट कर देती प्लेटलेट्स अस्थि मज्जा में ब्लड सेल्स हैं. स्वस्थ व्यक्ति में 1.5 लाख से 4 लाख तक ब्लड प्लेटलेट्स होते हैं, लेकिन डेंगू होने पर इनकी संख्या तेजी से गिर जाती है. डेंगू में प्लेटलेट्स गिरकर 60 हजार तक पहुंच जाते हैं. डेंगू बुखार के लक्षण आमतौर पर संक्रमित होने के पहले हफ्ते में ही दिखने लगते हैं जिसमें अचानक बहुत तेज बुखार, जी मिचलाना, त्वचा पर लाल चकत्ते, भयंकर सिर दर्द, पेट में तेज दर्द, लगातार उल्टी, आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, या ऐंठन, नाक या मसूड़ों से खून आना, तेजी से सांस चलना आदि लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें. उसके पश्चात सहयोगी चिकित्सा के रूप में आसन प्राणायाम का धीरे-धीरे अभ्यास कर सकते हैं जिसमें, सर्वांगासन, मत्स्यासन, पश्चिमोत्तानासन, नाड़ीशोधन प्राणायाम, कपालभाति प्राणायाम, के साथ साथ तुलसी गिलोय का अर्क एवं पपीते के पत्तों का जूस काफी लाभदायक सिद्ध होता है.
ये भी पढे: सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड सरकार पर लगाया एक लाख रुपये का जुर्माना