न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मौसम ने अपनी करवट बदल ली है और मानसून का आगमन हो गया है. वहीं किसानों और प्रकृति प्रेमियों में खुशी है. इसके साथ ही स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह चिंताजनक स्थिति भी पैदा कर सकता है. घरों और आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण पानी जमने से डेंगू का खतरा बढ़ जाता है. यह विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं के लिए अत्यंत खतरनाक हो सकता है.
डॉक्टर्स का कहना है कि डेंगू मच्छर, जिसे एडीज एजिप्टी कहते हैं, साफ पानी में पनपता है. दिन के समय यह मच्छर अधिक सक्रिय होता है. इसके साथ ही यह लोगों को संक्रमित करता है और डेंगू बुखार भी हो सकता है. डेंगू के लक्षणों में सिरदर्द, तेज बुखार, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द थकान और त्वचा में लाल चकत्ते होना शामिल है.
ऐसे करें डेंगू से बचाव
डॉक्टर्स के अनुसार पानी को किसी भी वस्तु या जगह पर जमने न दें. टायरों, गमलों, खुले बर्तनों और अन्य जगहों पर नियमित रूप से पानी को साफ करें. वहीं घरों के कूलरों और नालियों की भी साफ-सफाई करें. इसके साथ ही जिन कंटेनरों में पानी रखना जरुरी हो, उसे हमेशा ढक कर रखें ताकि इन कंटेनरों में मच्छर अंडे न दें सकें.
विशेषकर इन बातों का रखें ध्यान
डॉक्टर्स के का कहना है कि इस मौसम में लोगों को हमेशा पुरे आस्तीन के कपड़े पहनने चाहिए. इसके साथ ही मच्छरदानी का भी उपयोग करना चाहिए. वहीं मच्छर भगाने के लिए स्प्रे और क्रीम का भी उपयोग किया जा सकता है. इसके साथ ही सामुदायिक स्तर पर जागरूकता फैलाने के लिए सफाई अभियानों को बढ़ावा देना चाहिए. इससे मच्छरों को पनपने से रोका जा सकता है.
Disclaimer: यह आलेख एक्सपर्ट्स के आधार पर लिखा गया है. इस संबंध में उचित सलाहकार से सलाह जरुर लें.