झारखंडPosted at: मार्च 31, 2025 ईद के छुट्टी के बावजूद खुला है सचिवालय कोषागार, केंद्र से राशि मिलने का इंतजार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जब पूरा शहर ईद के जश्न में डूबा था, तब नेपाल हाउस स्थित राजकीय कोषागार में कामकाज जारी हैं. आमतौर पर सरकारी दफ्तरों में छुट्टी के दिन सन्नाटा पसरा रहता है लेकिन आज सचिवालय कोषागार खुला रहा और अधिकारीयों के बीच बिल पास करने की भागदौड़ जारी हैं. सरकारी विभागों के अधिकारी अपने बिल पास कराने की आपाधापी में नजर आ रहे हैं. इस दौरान सहायक कोषागार पदाधिकारी भी मौजूद रहे. सहायक और पदाधिकारी अशोक चौबे ने कहा कि केंद्र से मिलने वाली राशि के इंतज़ार में कोषागार खुला हैं.