नौशाद कादरी/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बीते वर्ष प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राँची के हटिया और पिस्का स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने को लेकर ऑनलाइन शिलान्यास किया था. अब इसपर काम शुरू हो गया हैं. इस योजना के तहत देश के 1309 स्टेशनों का चयन किया गया था. इसमें रांची रेल डिविजन के 15 स्टेशन शामिल हैं. हटिया स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर 355 करोड़ से वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित होगा. वहीं 27 करोड़ से पिस्का स्टेशन को आनंद विहार स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया जायेगा. यहां यात्रियों को बहुत जल्द ही वर्ल्ड क्लास सुविधा मिलने लगेगी. इसकी रुप रेखा भी तैयार कर ली गयी हैं. इस प्रोजेक्ट को लेकर हटिया स्टेशन पर soil Testing की परिक्रिया शुरू हो गई हैं.
क्या है Soil Testing?
किसी भी इमारत के लिए मिट्टी परीक्षण, निर्माण स्थल पर मौजूद मिट्टी के गुणों की जांच करने की प्रक्रिया हैं. इस जांच से मिट्टी के प्रकार, उसकी ताकत, घनत्व, पानी की मात्रा, और अन्य कारकों का पता चलता हैं. इन कारकों के आधार पर इमारत के लिए उपयुक्त नींव का प्रकार तय किया जाता हैं. मिट्टी परीक्षण से, संभावित खतरों की भी पहचान की जाती है,जैसे कि भूस्खलन, मिट्टी का द्रवीकरण या अन्य चीजें शामिल हैं. इसके बाद नीव रखने की परिक्रिया शुरू की जाएगी. राँची के हटिया स्टेशन भारतीय रेलवे के दक्षिण पूर्वी रेलवे जोन से संबद्ध हैं. यह स्टेशन देश के अधिकांश प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ हैं. वही हटिया स्टेशन को स्मार्ट सिटी रांची के मेन जंक्शन के रूप में भी विकसित किया जाएगा.