अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: आज चैत्र नवरात्रि का नौवां दिन यानी महा नवमी है. इस पावन अवसर पर देशभर में भक्तिमय वातावरण देखने को मिल रहा है. महानवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है.श्रद्धालु विश्वास करते हैं कि मां सिद्धिदात्री की कृपा से सभी प्रकार की सिद्धियां प्राप्त होती हैं, जीवन के रोग और दोष दूर होते हैं, तथा मृत्यु के उपरांत मोक्ष की प्राप्ति होती है. रांची के पास तमाड़ स्थित प्रसिद्ध देवड़ी मंदिर में आज भव्य पूजा आयोजन किया जा रहा है. मां सोलह भुजी देवी के दिव्य दरबार में भक्तों का तांता सुबह से ही लगा हुआ है. हलवा, पूड़ी, खीर और चना का भोग लगाकर मां का विशेष पूजन किया जा रहा है. भक्तों ने हवन व कन्या पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं.
मंदिर के पुजारी मनोज पांडा ने बताया कि आज का दिन और भी विशेष है क्योंकि आज राम नवमी भी मनाई जा रही है. भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में देशभर के मंदिरों में भव्य सजावट की गई है.अयोध्या के श्रीराम मंदिर से लेकर हर घर में रामनाम की गूंज सुनाई दे रही है. शुभ मुहूर्त में दोपहर 11:08 बजे से 1:39 बजे तक भक्तों ने प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा.
भक्तों ने रामचरितमानस और रामायण का पाठ किया, और श्रीराम को खीर, मालपुआ, हलवा, रसगुल्ला तथा मौसमी फलों का भोग अर्पित कर आरती उतारी. आस्था से ओतप्रोत आज का दिन भक्तों के लिए अनंत पुण्य देने वाला है. मां दुर्गा और भगवान राम की कृपा से सभी कार्य सिद्ध हों, समृद्धि और आनंद का संचार हो — यही कामना हर भक्त के हृदय में उमड़ रही है. इधर संध्या कालीन मोदी टोली, खंडित टोली से बृहत रूप में भक्तों के द्वारा भगवान बजरंगी के पताका के साथ जुलुश निकाला जाएगा, जहां भक्तों द्वारा पूरे तमाड़ के गली मोहल्ला में पहुंचकर लाठी डंडा, तरवाल तथा अन्य अस्त्र से करतब दिखाया जाएगा.