अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
खूंटी/डेस्क: अड़की थाना क्षेत्र में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों ने क्षेत्रवासियों को झकझोर कर रख दिया. पहला हादसा तमाड़-खूंटी रोड पर जारंगा सरना के समीप तीखे मोड़ पर हुआ, जहां सीमेंट लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई. रजिस्ट्रेशन संख्या जेएच 02 एडब्ल्यू 6775 वाली यह ट्रक जमशेदपुर से तोरपा जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सड़क पर पलट गई. हादसे में ट्रक के खलासी और चालक को मामूली चोटें आईं. ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जबकि खलासी को अस्पताल पहुंचाकर प्राथमिक उपचार दिया गया.
दूसरी घटना भी तमाड़-खूंटी रोड पर अड़की थाना क्षेत्र के रेंकट मोड़ और हुक्काडीह के बीच हुई. एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार नाबालिग किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान साइको थाना क्षेत्र के कूड़ापूर्ति गांव के उबुरू टोला निवासी डाढ़ू मुंडा के 16 वर्षीय पुत्र सांड़ मुंडा के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार किशोर सरहुल पर्व के अवसर पर अपने दोस्त की बाइक लेकर हेमरोम बाजार से घर लौट रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. हेलमेट नहीं पहनने के कारण सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही अड़की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए खूंटी भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.