राज हल्दार/न्यूज11 भारत
खूंटी/डेस्क: खूंटी जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारूडीह पंचायत के चालोम बरटोली गांव में एक अज्ञात युवक की पत्थर से कुचकर हत्या कर दी गई. घटना गुरुवार की शाम उस वक्त की बताई जा रही है, जब इलाके में हल्की बूंदाबांदी हो रही थी. वारदात गेंगेरलोर नामक स्थान पर हुई, जहां युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
माथे पर किए गए कई वार, पास में मिला खून सना बड़ा पत्थर
पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवक के माथे को बुरी तरह पत्थर से कुचल दिया गया था. घटनास्थल पर खून सना एक बड़ा पत्थर भी बरामद हुआ है, जिससे स्पष्ट है कि हमला बेहद निर्मम तरीके से किया गया.
अभी तक नहीं हुई पहचान, निजी स्कूल की टी-शर्ट से मिले सुराग
मृतक युवक केसरिया रंग की टी-शर्ट पहने हुए था, जिस पर खूंटी के एक निजी स्कूल का नाम और लोगो छपा था. पुलिस ने इसे आधार बनाकर रात में ही स्कूल और हॉस्टल में पूछताछ की, लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकी. फिलहाल पुलिस सोशल मीडिया के जरिए पहचान की कोशिश में जुटी है.
चार युवक गए थे, लौटे तीन – चश्मदीद चरवाहों का दावा
गांव के आसपास मवेशी चरा रहे चरवाहों ने अहम जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि एक बाइक पर चार युवक उस ओर गए थे, लेकिन वापस लौटते समय सिर्फ तीन ही दिखे. तीनों बुड़जू रोड की ओर चले गए. इससे आशंका जताई जा रही है कि तीन युवकों ने मिलकर अपने ही एक साथी की हत्या कर दी और फरार हो गए.
अफीम तस्करी से जुड़ सकता है मामला?
इस हत्या के बाद इलाके में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. खासकर इसलिए क्योंकि महज दो दिन पहले, दो अप्रैल को इसी क्षेत्र के पास से पुलिस ने 649.2 किलो डोडा से लदी एक पिकअप वैन जब्त की थी. इसके तुरंत बाद अज्ञात युवक की हत्या ने मामले को और रहस्यमयी बना दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि कहीं यह हत्या अफीम कारोबार के किसी अंदरूनी विवाद का नतीजा तो नहीं?
पुलिस जुटी जांच में, इलाके में दहशत का माहौल
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और घटनास्थल से मिले सुरागों को खंगाल रही है. इलाके में दहशत का माहौल है, और ग्रामीणों में भी डर और जिज्ञासा दोनों बनी हुई है.