न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: धनबाद पुलिस को कारोबारी चेतन साव गोली कांड मामले में एक और सफलता प्राप्त हुई है. गैंगस्टर प्रिंस खान का एक और गुर्गा, फजल उर्फ फैजल, को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने फजल उर्फ फैजल, को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर से गिरफ्तारी किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से हथियार भी बरामद किया हैं. आरोपी फैजल उत्तर प्रदेश का निवासी है. वहीं, आरोपी इससे पहले गांजा तस्करी और बाईक चोरी के आरोप में जेल जा चुका हैं. बता दें कि बीते 13 दिसंबर को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में गोली मारी की गई थी. इसी मामले में गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गा, फजल उर्फ फैजल, को गिरफ्तार किया गया है.