आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के डीआईजी सुनील भास्कर गुरुवार को कोडरमा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोडरमा के डोमचांच थाना अंचल का निरीक्षण किया. जिसमें डोमचांच अंचल के विभिन्न थाना प्रभारी के साथ उन्होंने बैठक की. इस दौरान उन्होंने डोमचांच अंचल अंतर्गत विभिन्न थाना में लंबित मामलों की समीक्षा भी की. डोमचांच थाना पहुंचते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
नियमित दौरे के तहत पहुंचे कोडरमा
डीआईजी सुनील भाष्कर ने बताया कि वे नियमित दौरे के तहत कोडरमा पहुंचे थे. उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल अंतर्गत विभिन्न जिले, अनुमंडल व थानों का निरीक्षण किया जाता है. जिसके तहत आज डोमचांच थाना अंचल का दौरा किया गया है.
क्राइम कंट्रोल, गृह भेदन जैसे मामलों का जल्द करें निबटारा: डीआईजी
निरीक्षण के दौरान डीआईजी सुनील भाष्कर ने अंचल प्रभारी विनोद आनंद समेत डोमचांच थाना अंचल के विभिन्न थाना प्रभारियों को क्राइम कंट्रोल, गृह भेदन, अवैध कारोबार पर अंकुश, थाना में अभिलेख सुधार सहित अन्य कई मुद्दों पर सुधार लाने की बात कही.
पुलिस उपमहानिरीक्षक के आदेशों का होगा अनुपालन: एसपी कोडरमा
इधर कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने कहा कि पुलिस उप महानिरीक्षक ने जो दिशा-निर्देश दिए हैं, उसका पूरी तरह से अनुपालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न थाना प्रभारियों से लागातार बढ़ते क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया जाता जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि नए वर्ष में पिकनिक स्पॉट पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी, ताकि नए साल का उत्सव शांति पूर्वक सम्पन्न हो सके.