न्यूज़11 भारत
बगोदर/डेस्क: बगोदर के घाघरा साइंस कॉलेज में सोमवार को "Digital Gurukul Computer Academy" द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छात्रों को कंप्यूटर कोर्स और इससे संबंधित रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.
इस अवसर पर कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र (सत्र 2021-24) अजय साव और सोनू कुमार ने विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा के महत्व और इसके जरिए मिलने वाले करियर विकल्पों पर मार्गदर्शन दिया. छात्रों ने कंप्यूटर कोर्स के विभिन्न पहलुओं जैसे प्रोग्रामिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, डेटा एनालिटिक्स, और साइबर सुरक्षा के बारे में रुचिपूर्ण जानकारी प्राप्त की. कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुबीर कुमार ख्वास ने डिजिटल युग में तकनीकी शिक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया. नैक-कोऑर्डिनेटर प्रो. प्रेम कुमार ने छात्रों को तकनीकी कौशल विकसित करने की सलाह दी.
अन्य प्राध्यापक भी रहे उपस्थित-
इस मौके पर प्रो. इंद्रदेव प्रसाद, प्रो. वासुदेव महतो, प्रो. रंजन कुमार, प्रो. मोहम्मद फिरोज, डॉ. ऋषि बाला, प्रो. अमृता ज्योति टोप्पो, डॉ. हसन परवीन, प्रो. सुनीता कुमारी, डॉ. सीमा कुमारी, प्रो. प्रियांशा जायसवाल, राजेंद्र कुमार रजक, भेखलाल, अजय, संतोष और जागेश्वरी सहित कई अन्य प्राध्यापक उपस्थित थे.
छात्रों ने दिखाई उत्सुकता-
काउंसलिंग के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न कोर्स और उनके भविष्य में उपयोगिता से संबंधित सवाल पूछे. अजय साव और सोनू कुमार ने उनके सवालों का उत्तर देकर करियर के सही मार्गदर्शन के लिए प्रेरित किया. बताया गया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को डिजिटल क्षेत्र में अपने भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में नई ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान की गई.