न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ साइंसेज एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) में नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए सीधी भारती निकली है.इसमें कुल 31 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुकी है. इस भर्ती में भाग लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 11 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) के आदिकारिक वेबसाइट recruitment.iiserb.ac.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
वैकेंसी डिटेल
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च भोपाल (IISER) भारत के शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्थापित संस्था है. इस भर्ती में कई पदों पर भर्ती निकली है. इसमें डिप्टी रजिस्ट्रार, डिप्टी लाइब्रेरियन, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, फिजिकल एजुकेशन इंस्ट्रक्टर, सीनियर सुपरिटेंडेंट,लैब असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर और कई अन्य पद शामिल है. इस भर्ती में एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 04 वैकेंसी है. वही एसटी के लिए 01, ओबीसी (NCL) के लिए 03, अनारक्षित के लिए 21 और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 02 वैकेंसी है.
योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से MBBS/10वीं/संबंधित क्षेत्र या विषय में बैचलर/मास्टर की डिग्री होना अनिवार्य है.
एज लिमिट
आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस भर्ती में शामिल होने के लिए आयु सीमा पदानुसार 30 वर्ष से 50 वर्ष निर्धारित की गई है. इसमें उपारी उम्र में छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों की उम्र की गिनती 11 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी.
सैलरी
इस भर्ती में सिलेक्टेड उम्मीदवारों को अलग अलग पे लेवल के अनुसार सैलरी दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन स्किल टेस्ट/लिखित परीक्षा/स्क्रीनिंग टेस्ट/कंप्यूटर टेस्ट से किया जाएगा.
आवेदन करने के अंतिम तारीख 11 नवंबर 2024 के बाद फॉर्म की हार्ड कॉपी सभी डॉक्यूमेंट्स को 18 नवंबर 2024 शाम 5 बजे तक इंस्टीट्यूट को भेजनी होगी. इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है.