न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: "पंचायत से पार्लियामेंट" कार्यक्रम के निमित देशभर से 500 निर्वाचित जनप्रतिनिधि आदिवासी महिलाएं नई दिल्ली आईं. राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में झारखंड से भी 22 आदिवासी प्रतिनिधियों की सहभागिता रही. आज उन सभी बहनों को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अपने नई दिल्ली स्थित आवास पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ के साथ अभिनंदन किया. आवास पर इन सभी महिला जनप्रतिनिधि बहनों से संवाद किया.
राष्ट्रीय महिला आयोग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम ने ऐसी बहनों को बड़ा मार्गदर्शन देने का काम किया है. अब ये बहनें महिला सशक्तिकरण के साथ आदिवासी हितों की रक्षा सहित अन्य मुद्दे पर और भी मुखर होकर समाज के साथ खड़ी रहेंगी. साथ ही संसद भवन परिसर में स्थित भगवान बिरसा मुंडा एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पांडे उपस्थित रहे.