झारखंड » पलामूPosted at: अप्रैल 09, 2025 राज्य खाद्यनिगम के निदेशक ने हुसैनाबाद आपूर्ति गोदाम का किया निरीक्षण, राशन को सही से रख रखाव कर आपूर्ति करने की दी हिदायत
निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू मौजूद रहे

विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क:- झारखण्ड सरकार के निर्देश पर बुधवार को राज्य खाद्य निगम के निदेशक आईएएस दिलीप तिर्की और जिला आपूर्ति सह जिला खाद्य प्रबन्धक . प्रीति किस्कू ने हुसैनाबाद प्रखंड परिसर में स्थित आपूर्ति गोदाम का निरीक्षण किया. इस दौरान निदेशक श्री तिर्की ने डीलर वितरक पंजी, स्टॉक पंजी तथा एमडीएम व अंत्योदय आदि अन्य सभी प्रकार के राशन वितरण से सम्बंधित संचायिका को बारी-बारी से देखा. वहीं उन्होंने गोदाम में पूर्व से रखे खाद्यपदार्थ चावल, गेंहू, दाल, नमक आदि का रख रखाव सही ढंग से करने का हिदायत दिया. उन्होंने गोदाम में साफ़-सफाई को लेकर भी संबंधित अधिकारीयों को फटकार लगाया तथा सही तरीका से साफ सफाई रखने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा की राज्य सरकार द्वारा गरीबो के लिए अनाज वितरण किया जाता हैं, जिसका सही तरीके से रख रखाव व शुद्धता में कोई समझौता नही होनी चाहिए वर्ना शिकायत मिली तो सम्बंधित लोगो पर विधिवत कार्रवाई होगी. मौके पर हुसैनाबाद प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी मनोज राम, गोदाम प्रबंधक अनिल कुमार, हैदरनगर एमओ अमरेश कुमार आदि कई कर्मी मौजूद थे.