संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क:- पलामू उपायुक्त शशि रंजन के निदेश पर आज विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर मेदिनीनगर पेट क्लिनिक में निःशुल्क एंटी रेबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन एवं पशुपालन विभाग की ओर से आयोजित टीकाकरण शिविर में विशेष पशु चिकित्सकों के द्वारा एक दर्जन से अधिक कुत्ते एवं आधे दर्जन बिल्लियों को एंटी रेबीज का निःशुल्क टीका दिया गया है. सभी पेट लवर्स एवं पेट ऑनर्स बेजुबानों को लेकर यहां पहुंचे थे.
उपायुक्त शशि रंजन ने सभी पशुपालकों को अपने पशुओं की सही देखभाल करने की अपील की है. उन्होंने समय-समय पर अपने पशु का टीका लगवाने के साथ-साथ उनके खाना-पानी का ध्यान रखने की सलाह दी है. उन्होंने विशेषकर गर्मी के मद्देनजर बेजुबान पशु-पक्षियों का विशेष ख्याल रखने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि आमलोगों के प्रयास से बेजुबानों को जीवन मिल सकती है.
जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. प्रभाकर सिंह ने बताया कि रेबीज एक जानलेवा और लाइलाज बीमारी है, जो संक्रमित पेट्स, प्राइमेट्स और बैट्स के काटने से इंसानों में भी फैल सकती है. वर्तमान में इसका कोई इलाज नहीं है. टीकाकरण ही इसका एकमात्र उपाय है.
जिला पशुपालन पदाधिकारी ने सभी पेट मालिकों से अपील किया है कि वे अपने प्यारे पशुओं का सही से देखभाल करें और समय-समय पर टीकाकरण करवाते रहे.
पशु शल्य चिकित्सालय के पेट क्लिनिक में टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. दीन बंधु गुप्ता, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. संगीता कुमारी, डॉ. धर्मेंद्र सिंह राजपूत के साथ virbac ने भाग लिया.