न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: टेंडर कमीशन मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के सहयोगी राम प्रकाश भाटिया और नीरज मित्तल की डिस्चार्ज पिटीशन पर 2 दिसंबर को पीएमएलए की विशेष कोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें कि दोनों की गिरफ्तारी दिल्ली से हुई थी. जून 2023 में ईडी ने गिरफ्तार कर दोनों को रांची लाया था. राम प्रकाश भाटिया हवाला कारोबारी है. वीरेंद्र राम की अवैध कमाई को हवाला के जरिए खपाने और सुनियोजित तरीके से काले धन को सफेद करने में सहयोग करने वाले परिवार और करीबियों को ईडी ने गिरफ्तार किया था.
मामले में आरोपियों पर जल्द आरोप गठित होगा. इससे पूर्व आरोपियों ने खुद पर लगे आरोप को मुक्त कराने के लिए डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल किया है. वीरेंद्र राम, पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के OSD रहे संजीव लाल समेत कई की डिस्चार्ज पिटीशन खारिज हो चुकी है. टेंडर कमीशन मामले को लेकर 21 और 22 फरवरी 2023 को ईडी ने वीरेंद्र राम के रांची, जमशेदपुर, दिल्ली, सिवान और सिरसा के ठिकाने पर एक साथ छापेमारी की थी. छापेमारी और वीरेंद्र राम से हुई पूछताछ के बाद जांच का दायरा बढ़ा था.