अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा प्रदान की गई साइकिलों का वितरण शनिवार को गोमिया प्रखंड कार्यालय के समक्ष किया गया. इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ. लंबोदर महतो, प्रमुख प्रमिला चौड़े, गोमिया बीडीओ महादेव महतो, जिला परिषद सदस्य आकाश लाल सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में करीब तीन हजार साइकिलें विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच वितरित की गईं, जिससे छात्रों में काफी उत्साह देखा गया. हालांकि, साइकिल वितरण के दौरान एक समस्या सामने आई. साइकिलों के टायर में हवा नहीं भरी होने के कारण छात्र उन्हें पैदल धकेलकर घर ले जाने को मजबूर हुए. कुछ अभिभावक, जो सक्षम थे, वे साइकिल को मोटरसाइकिल पर लादकर घर ले गए.
विधायक डॉ. लंबोदर महतो की प्रतिक्रिया
विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने इस मौके पर कहा कि सरकार द्वारा छात्रों को स्कूल जाने में सहायता के लिए साइकिलें दी जा रही हैं, ताकि वे समय पर विद्यालय पहुंच सकें. उन्होंने बताया कि गोमिया में साइकिल वितरण की यह शुरुआत है और आगे भी यह कार्यक्रम जारी रहेगा. साइकिल की गड़बड़ी पर विधायक ने नाराजगी व्यक्त की और कहा, "एजेंसी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि साइकिलों में कोई त्रुटि न हो. सभी साइकिलों में हवा भरकर बच्चों को सौंपी जानी चाहिए, ताकि वे साइकिल चलाकर घर ले जा सकें. लेकिन इस मामले में एजेंसी की लापरवाही स्पष्ट है. साइकिल वितरण कार्यक्रम ने जहां छात्रों में उत्साह भरा, वहीं साइकिलों की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए गए. विधायक ने एजेंसी को सुधार की नसीहत दी और इस प्रकार की गलतियों से बचने की सलाह दी. इस अवसर पर गोमिया बीडीओ महादेव महतो, प्रमुख प्रमिला चौड़े, और अन्य स्थानीय नेता भी उपस्थित रहे. सभी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और शिक्षा में इस सहायता को महत्वपूर्ण बताया.
ये भी पढे: चैनपुर में मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत