झारखंडPosted at: जनवरी 04, 2025 मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन को सेना से मिला परमिशन
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम को लेकर चल रही तनातनी के बीच खोजाटोली मैदान में आयोजित कार्यक्रम को सेना से जिला प्रशासन को परमिशन मिल गया है.
बता दें कि, जिला प्रशासन और पुलिस के पदाधिकारियों की ब्रीफिंग के बाद कार्यक्रम स्थल जाने वाले सड़क को सेना ने ब्लॉक कर दिया था. साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी को रोका गया था. समझने बुझाने के बाद सेना के जवान पीछे हटे थे. कार्यक्रम को लेकर राज्य सरकार ने अनुमति मांगी थी. जिसके बाद सेना की तरफ से परमिशन दे दिया गया है.