न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज नमकुम स्थित खोजटोली मैदान में मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज DBT के जरिए राज्य की महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि के रूप में 2500 रुपए ट्रांसफर करेंगे. 56 लाख 61 हजार 791 लाभुकों के खाते में राशि डाली गई. कुल 1 हजार 400 सौ 15 करोड़ 44 लाख 17 हजार 500 सौ की राशि का वितरण किया गया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभा को संबोधित कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. अबुआ सरकार में हर बहन को हर महीने ₹2500 और हर साल ₹30,000 की सम्मान राशि मिलनी शुरू हुई.
हेमंत सोरेन का सम्बोधन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज झारखण्ड समेत पूरा देश मंईयां सम्मान की इस ऐतिहासिक योजना का गवाह बनेगा. झारखण्ड की मेरी हर बहना को हर साल मिलेगा मान, सम्मान और स्वाभिमान का ₹30 हजार. इस शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार.