न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लोहरदगा जाने वाली रांची-कुडू फोरलेन सड़क का करीब चार साल पहले 572 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण हुआ था. ये सड़क करीब 60 किमी लंबी है. ऐसे में प्रति किलोमीटर निर्माण की लागत 9.53 करोड़ रुपये होगी. हालांकि, इस वक्त एक पूल का निर्माण चल रहा है. वहीं, कुडु के पास एक अन्य जगह पर सड़क निर्माण का काम पूरा नहीं हुआ है. वहीं इस सड़क पर से गुजरने से आपको एक तरफ का टोल टैक्स 75 रुपये चुकाने पड़ते हैं. वहीं, अभी चार साल भी नहीं हुए कि सड़क टूटने लगी है. कई जगहों पर मरम्मति की कि गई है. पर सड़क का हाल बेहाल है.
इस वजह से बड़ा सवाल खड़ा होता है कि आखिर इतनी बड़ी लागत से बनी इस सड़क कैसे चार साल में ही टूटने लगी. इसकी जिम्मेदारी आखिर किसकी है ? सड़क के शुरुआत से ही हर जगह उछाल है. तो कहीं-कहीं सड़क भी समतल नहीं है. अब सड़क के टूटने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इस फोरलेन सड़क पर लोगों के लिए चलना परेशानी का सबब बनता जा रहा है. इस सड़क को तुरंत ही सुधारने की जरूरत है और NHAI को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.