झारखंड » हजारीबागPosted at: नवम्बर 15, 2024 निर्वाचन कार्यों में लापरवाही पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की कारवाई
20-बरकट्ठा विधान सभा क्षेत्र के 21 एवं 25-हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के कुल 18 मतदान कर्मियों को शोकॉज
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: विधान सभा आम चुनाव 2024 के अन्तर्गत 20 बरकट्टा, 21-बरही एवं 25 हजारीबाग के लिए नियुक्ति पत्र वितरण की तिथि 12.11.24 को नियुक्त मतदान पदाधिकारियों/कर्मियों का नियुक्ति पत्र का वितरण बिनोवा भावे विश्वविद्यालय परिसर से किया गया. जिसमें 20-बरकट्ठा विधान सभा क्षेत्र के 21 एवं 25-हजारीबाग विधान सभा क्षेत्र के कुल 18 के मतदान कर्मी द्वारा घोर लापारवाही एवं चुनाव जैसे महत्वपूर्ण एवं गंभीर कार्यों पर असंवेदनशीलता दिखाने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने उक्त सभी मतदान कर्मियों को शोकॉज किया है. उपायुक्त ने रोष प्रकट करते हुए कहा है कि संबंधित विधान सभा क्षेत्र में नियुक्त मतदान कर्मी अपने कार्यों के दौरान अनुपस्थित पाए गए है जो गंभीर मामला है. इनके द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में आदेश की अवहेलना करते हुए कार्य में बाधा उत्पन्न करने की कार्रवाई की गई है. 20-बरकट्ठा विधान सभा क्षेत्र के कुल 21 कर्मियों (PO-7, P1-7, P2-2, P3-5) एवं 25-हजारीबाग विधान सभा क्षेत्र के कुल 18 कर्मियों (PO-13, P1-1, P2-4) के विरूद्ध स्पष्टीकरण की गई है. स्पष्टीकरण का उत्तर संतोषप्रद नहीं पाये जाने की स्थिति में संबंधित मतदान पदाधिकारी/ कर्मी के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ किया जायेगा.