आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज11 भारत
कोडरमा/डेस्कः- आज समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2024-25 में अबुआ आवास योजना अंतर्गत आवास स्वीकृति के लिए जिलास्तरीय अपीलीय समिति की बैठक आयोजित की गई.
बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की स्वीकृति के लिए लाभुकों के चयन हेतु आम सभा द्वारा अनुमोदित सूची पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. साथ ही इस दौरान उपस्थित सदस्यों द्वारा योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए कई आवश्यक सुझाव भी दिए गए. इसके उपरांत, जिला स्तरीय समिति के सदस्यों ने सूची को सर्वसम्मति से पारित किया.
मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष श्री रामधन यादव, उप विकास आयुक्त श्री ऋतुराज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कुजूर, सभी माननीय विधायकों के प्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.