बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत आज उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक मे परियोजना निदेशक आईटीडीए आशीष अग्रवाल द्वारा बैठक मे उपस्थित समिति सदस्यों को जानकारी दी गयी की वित्तीय वर्ष 2024 -25 में वर्तमान में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु दस्तावेज सत्यापन के पश्चात जिला स्तर पर कुल 167 आवेदन प्राप्त हुए हैं. मौके पर उपायुक्त ने सभी 167 आवेदनों का समिति के अन्य सदस्यों के साथ प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए लाभुको को लाभ देने हेतु राज्य स्तर पर लाभुकों से सबंधित सूची भेजने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही प्रखंड स्तर पर लंबित आवेदनों का यथाशीघ्र निष्पादन कर समिति के समक्ष रखने के निर्देश दिए.
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले की सभी पंचायतों से मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिए आवेदन प्राप्त हो यह सुनिश्चित करें, उपायुक्त ने कहा कि ऐसे पंचायत जहां से आवेदन प्राप्त ना हो रहा हो वैसे क्षेत्र में विभिन्न माध्यम से योजना के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करें. बैठक मे उपरोक्त के अलावा सहायक समाहर्ता कुमार रजत, जिला कल्याण पदाधिकारी गोपी उरांव, जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, एवं अन्य सम्बन्धित समिति सदस्य उपस्थित रहें.