प्रमोद कुमार/न्यूज़11भारत
बरवाडीह/डेस्क: मनिका विधानसभा क्षेत्र से रामचंद्र सिंह को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के बाद गुरुवार को लाव लश्कर के साथ नामांकन किया. वही शुक्रवार को कोंग्रेस के जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव मनिका विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर नामंकन किया है. पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर की बगावत दरअसल मनिका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी की दौड़ में विधायक रामचंद्र सिंह के साथ-साथ मुनेश्वर उरांव भी थे. कांग्रेस के साथ जमीनी पकड़, प्रखंड स्तरीय कांग्रेसियों के साथ बेहतर समन्वय के कारण मुनेश्वर उरांव को पूरा विश्वास था कि इस बार पार्टी की ओर से उन्हें ही प्रत्याशी बनाया जाएगा, लेकिन पार्टी आलाकमान ने विधायक रामचंद्र सिंह को एक बार फिर मनिका विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित कर दिया.
कांग्रेस आलाकमान के इस निर्णय से कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी कलह शुरू हो गया है. कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रामचंद्र सिंह का खुलकर विरोध किया है. नामंकन के बाद प्रेस वार्ता करते हुए जिलाध्यक्ष मुनेश्वर उरांव ने कहा कि कार्यकर्ताओं को लगातार नजरअंदाज किया है. इससे पिछले 5 वर्षों तक मनिका विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता खुद को अपमानित महसूस करते रहे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का अपमान उन्हें बर्दाश्त नहीं है. इसी कारण उन्होंने अपना अलग रास्ता चुना है.
ढोल नगाड़े के साथ किया नामंकन.
मुनेश्वर उरांव के समर्थक समाजसेवी मनान अंसारी,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष रंजीत कुमार राजू,जिला महासचिव गोपाल चंद्रवंशी, राहुल गुप्ता, साबिर अंसारी, मनिका प्रखण्ड अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, महुआडांड़ प्रखण्ड अध्यक्ष रुडोल्फ खलखो, गारू मनोज सिंह सरयू प्रखण्ड अध्यक्ष राजू नायक, लातेहार प्रखण्ड अध्यक्ष शंभु यादव जिला महासचिव आर एन यादव , पूर्व जिला परिषद मणिना कुजूर व पूर्व जिला परिषद ईग्निशिया समेत अन्य दिनभर गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों के साथ विजयीघोष गूंजते रहे. इसी बीच मनिका विधानसभा क्षेत्र से मुनेश्वर उरांव ने नामंकन किया.वही दूसरी और समाजवादी पार्टी से रघुपाल सिंह समेत अन्य लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया.