न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जब आप ट्रेन से सफर करते है तो स्टेशन पर उतरने के बाद आपको आपके घर तक के लिए ऑटो-टैक्सी चाहिए होता हैं. जिसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती हैं. ऐसे में दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों के लिए एक शानदार खबर हैं. अब मेट्रो का टिकट खरीदने के साथ-साथ आप अपनी बाइक-टैक्सी या ऑटो रिक्शा भी उसी ऐप से बुक कर सकेंगे. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सारथी मोमेंटम 2.0 ऐप के जरिए एंड-टू-एंड कनेक्टिविटी की सुविधा शुरू कर दी हैं. DMRC की इस नई सेवा के जरिए यात्री अब मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने और स्टेशन से गंतव्य तक जाने के लिए भी एक ही ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे. यानी आपकी पूरी यात्रा घर से आपके लोकेशन तक अब एक ऐप के जरिए से प्लान और बुक कर सकेंगे.
बाइक-टैक्सी और ऑटो की बुकिंग भी साथ में
इस सुविधा के लिए DMRC ने रैपिडो और महिला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिलाओं द्वारा संचालित स्टार्टअप शेरीड्स से करार किया हैं. अब आप अपनी लोकेशन से नजदीकी मेट्रो स्टेशन तक जाने के लिए बाइक टैक्सी या ऑटो भी बुक कर सकते हैं.
कैसे करेगा ये ऐप काम?
- ऐप पर जहां जाना है वहां का लोकेशन डालते ही आपको नजदीकी मेट्रो स्टेशन और अंतिम मिल के लिए विकल्प मिलेंगे.
- जरुरत पड़ने पर ऐप अपने-आप आपकी दूसरी राइड बुक करेगा.
- अगर लास्ट माइल दूरी पैदल तय की जा सकती है ततो ऐप उसी हिसाब से नेविगेशन की सुविधा देगा.