न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व अपने अंतिम चरण में है और देशभर में भक्त अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन कर रहे हैं. घर में आई छोटी कन्याओं को मां दुर्गा का स्वरूप मानकर विशेष आदर और श्रद्धा के साथ पूजन किया जाता हैं. उन्हें प्रसाद, भोजन और उपहार दिए जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि इस दौरान कुछ चीजें ऐसी भी है, जिन्हें गिफ्ट करना अशुभ माना गया हैं? जानिए ऐसी 5 चीजें जो कन्याओं को भूलकर भी नहीं देनी चाहिए वरना शुभ कार्य में विघ्न आ सकता हैं.
चमड़े से बनी चीजें
नवरात्रि पूरी तरह सात्विकता और पवित्रता का पर्व हैं. ऐसे मीन चमड़े से बनी वस्तुएं जैसे पर्स, बेल्ट, बैग या जूते गिफ्ट करना अशुभ माना जाता हैं. ये वस्तुएं पशु हिंसा से जुड़ी होती है, जो देवी पूजन के दौरान वर्जित हैं.
काले रंग की वस्तुएं
हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के दौरान काले रंग को अमंगलकारी माना गया हैं. इसलिए कन्याओं को काले कपड़े, चूड़ियां या अन्य वस्तुएं देने से बचें.
नुकीली या धारदार चीजें
कैंची, चाकू, सुई या किसी भी नुकीली वस्तु को कन्याओं को गिफ्ट करना अशुभ माना गया हैं. ये चीजें विवाद, क्लेश और कटुता का प्रतीक होती हैं.
पुरानी या घिसी-पिटी चीजें
गिफ्ट वही दीया जाए जिसमें सम्मान, भक्ति और स्नेह हो. पुरानी, टूटी या इस्तेमाल की हुई वस्तु देना कन्या पूजन की भावना का अपमान माना जाता हैं.
नकारात्मक डिजाइन वाली चीजें
कोशिश करें कि उपहार में दी जाने वाली वस्तु पर कोई डरावना, हिंसक या दुखद चित्रण न हो. कुछ शुभ चीजें चुने जैसे देवी की तस्वीर, सुंदर फूलों की डिज़ाइन या पारंपरिक रूप.
क्या-क्या कर सकते है गिफ्ट?
- लाल चुनरी और रंग-बिरंगे कपड़े
- रंगबिरंगी चूड़ियां, हेयर क्लिप और बिंदी
- फ्रूट्स और मिठाइयां
- पेन, पेंसिल, किताबें, ड्राइंग सेट
- नया वॉटर बोतल