न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप सरकारी बैंक में नौकरी का सपना देख रहे है तो आपके लिए सुनहरा मौका आ चुका हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) और रिव्यूअर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं. खास बात ये है कि इसमें लिखित परीक्षा नहीं सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन होगा. इसमें 35 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं. इस जॉब का लोकेशन कोलकाता में हैं. इस पद के लिए आवेदन की तारीख 2 अप्रैल 2025 से 22 अप्रैल 2025 तक की हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई?
इस पद के लिए उम्मीदवार के पास भारत या इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल से MBA/Executive MBA (2 साल) की डिग्री हो, जिसमें 55% लाना अनिवार्य हैं. कार्यक्षेत्र में कम से कम 10 साल का अनुभव जरुरी हैं.
ऐज लिमिट
इस पद पर उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 28 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष होनी चाहिए.
एप्लीकेशन फीस
इस पद के लिए जनरल/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवार 750 रूपए का भुगतान करेंगे. वहीं SC/ST/PwD वर्ग के उम्मीदवार को छूट रहेगी.
कितनी मिलेगी सैलरी?
इस पद पर सिलेक्शन होने के बाद उम्मीदवारों को 50,000 से 65,000 रूपए प्रति माह तक की सैलरी दी जाएगी.