न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शादी को हर इंसान अपनी जिंदगी का सांसे खूबसूरत पल मानता है लेकिन यूपी के बरेली से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने शादी और सुहागरात दोनों को एक डरावना अनुभव बना दिया. एक नवविवाहित दूल्हे के लिए वो रात किसी सपने की तरह नहीं, एक बुरे ख्वाब की तरह गुजरी.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, जनवरी 2025 में हुई इस शादी में जब पहली रात पति अपनी पत्नी के पास पहुंचा तो पत्नी ने जहर खाने की धमकी देते हुए छूने से मना कर दिया. तो जो जवाब मिला, उसने उसके होश उड़ा दिए. पत्नी ने कहा कि वह पहले से ही किसी और से प्यार करती है और यह शादी उसने केवल परिवार के दबाव में की हैं.
ससुराल से भी नहीं मिला साथ
दूल्हे ने कई बार रिश्ते को सुधारने की कोशिश की लेकिन न तो पत्नी ने कोई भावनात्मक जुड़ाव दिखाया और न ही उसके परिवार ने सहयोग दिया. उल्टा ससुरालवालों ने धमकियां देना शुरू कर दिया. कभी झूठे आरोप में फंसाने की बात तो कभी आत्महत्या की धमकी. पीड़ित युवक ने बताया कि इस पूरी घटना से उसके घर का माहौल तनावपूर्ण हो गया हैं. उसकी मां, जो दिल की मरीज अब और भी ज्यादा बीमार रहने लगी हैं. युवक की जिंदगी इमोशनल ट्रॉमा में बदल गई हैं.
न्याय की लगाई गुहार
आखिरकार थक हार कर युवक ने थाना बारादरी में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं. एसपी सिटी मानुष पारीक के अनुसार, सभी पक्षों के बयान दर्ज किया जा रहे है और जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस की जांच जारी हैं.